सोनभद्र, अगस्त 9 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी में बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर शनिवार की शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह विश्व आदिवासी दिवस पर निकले बाइक जुलूस में में शामिल था। बभनी थाना क्षेत्र के शीशटोला गांव निवासी 18 वर्षीय लवकुश पुत्र आदित्य प्रसाद अपने साथी 22 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र धन सिंह निवासी केसारी थाना रघुनाथ नगर, छत्तीसगढ़ के साथ विश्व आदिवासी दिवस पर जुलूस में शामिल होने आया था। बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी रेंज आफिस के समीप जुलूस की गाडियां घुमने लगी। इसी दौरान बाइक सवार दोनों युवक जलूस में शामिल ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया। बभनी अस्पताल में डाक्टर ने जांच के बाद लवकुश को म...