बदायूं, मई 2 -- छोटे ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने उसहैत पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया ओर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के पुलिस को आदेश दिये। हादसा थाना क्षेत्र के कस्बा उसहैत के वार्ड नंबर एक का है। यहां के रहने वाले किशन पाल का 10 वर्षीय बेटा आनंद घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान छोटा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहा चालक नशे की हालत में था और उसने आनंद को कुचल दिया। हादसे में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ह...