फिरोजाबाद, मार्च 5 -- थाना नारखी क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिवारीजनों ने उसकी हत्या की बात कही है। लोग सड़क हादसे की बात कह रहे हैं। थाना टूंडला के गांव गढ़ी जाफर निवासी पुष्पेंद्र सिंह 30 वर्ष पुत्र रघुराज सिंह की ननिहाल रानीपुर में 18 बीघा जमीन है। उसने खेत में आलू किए थे। वह सोमवार की शाम खेत से आलू फरिहा स्थित कोल्ड में लेकर जा रहा था। रास्ते में नगला मुरली के समीप उसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजनों की मानें तो उसका शव खेत में पड़ा मिला। उसका फोन छाती पर रखा था। कमीज के बटन खुले थे। ट्रैक्टर अलग स्थान पर खड़ा मिला। ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग गायब हो गए। पता चलते ही परिवार व गांव के लोग वहा पहुंच गए। उन लोगों ने पुष्पेंद्र की हत्या का आरोप लगा हंगामा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...