पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव हीरपुर के रहने वाले जसवंत पुत्र ईश्वरी प्रसाद बीते 28 जुलाई को अपनी 15 वर्षी दिव्यांग बेटी सरिता के साथ गोला से घर वापस आ रहे थे। गांव के रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली को साइड में करने के लिए कहने पर नरेंद्र पुत्र राम भजन, अजय पाल, प्रवेंद्र और रोहित ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। पिटाई से जसवंत और उनकी दिव्यांग बेटी घायल हो गई। आरोपियों ने शिकायत करने और राजीनामा न लेने पर फिर मारपीट करने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...