पूर्णिया, मई 26 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बीते दिनों बनमनखी में ट्रैक्टर समेत मक्का लूट कांड का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी एवं डीआईयू टीम ने उद्वेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा वार्ड नंबर 12 निवासी विक्की कुमार पिता रमेश यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में खुलासा किया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी विकी कुमार की निशानदेसी पर पुलिस ने अररिया जिला के बौंसी थाना क्षेत्र से लूटे गए ट्रैक्टर एवं घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। साथ हीं पुलिस ने मक्का लूट कर बेची गई रकम के 90 हजार रुपए एवं घ...