शामली, नवम्बर 20 -- मिल से गन्ना खाली कर बाहर निकल रहे ट्रैक्टर के अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार वन विभाग के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शामली के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां पर एक की हालत गंभीर बताई गयी है। उधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वन विभाग शामली के सर्वेयर सुमित कुमार ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह राजकीय कार्य हेतु शामली वन विभाग कार्यालय से सहारनपुर शिवालिक वन प्रभाग की ओर जा रहे थे। उनके साथ सुधीर बोहरा कनिष्ठ सहायक भी मौजूद थे। सुबह लगभग 10 बजे जब वह थाना भवन स्थित बजाज शुगर मिल के पास पहुंचे, तभी शुगर मिल से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से बाहर ...