मधुबनी, मई 26 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा एक महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वंही अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया जा रहा है। रविवार को अहले सुबह भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोली मोड़ और कमला पुल के बीच एनएच 27 पर ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार 40 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि बाइक चला रहे पति बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर भैरवस्थान थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। बाद में जख्मी महिला का हाल चाल जानने पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल भी...