मोतिहारी, जून 9 -- रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव और सेमल चौक के बीच एनएच 28 पर शनिवार देर रात्रि बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच उक्त तीनों को रामगढ़वा अस्पताल में लाया,जहां पर डॉक्टर के द्वारा मंजीत कुमार पिता रिंतुजय कुमार मिश्र घर बारवा पोस्ट हरपुर टोला थाना मझौलिया के रूप में उसकी पहचान हुई । वहीं अन्य दो को ज्यादा चोट आई थी। जिसको बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया,जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...