मोतिहारी, जून 25 -- मेहसी निज संवाददाता। एनएच 27 पर थाना क्षेत्र के बथना गांव के निकट कट पर मंगलवार संध्या बस व ट्रैक्टर के आमने सामने की टक्कर में 26 वर्षीय ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं बस का उप चालक 62 वर्षीय सतेंद्र नाथ तिवारी को चोट आयी है। दोनों को मेहसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने ट्रैक्टर चालक की स्थिति चिंता जनक देखते हुए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है । बस के उप चालक का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटना के कारण लगभग आधा घंटे तक सड़क जाम रहा। घायल ट्रैक्टर चालक चंदन कुमार जयबजरंग थाना क्षेत्र के परसौनी देवाजित गांव निवासी रघुनाथ भगत का पुत्र है। वह मिट्टी गिराकर लौट ने के क्रम में बथना कट पर दूसरे लेन में ले जाने के लिए ट्रैक्टर को घुमा रहा था। इसी क्रम में मुज़फ्फरपुर की ओ...