रांची, जून 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चार करोड़ रुपए के कृषि यंत्रों का वितरण किया। जिनमें ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, सोलर पंप, नॉर्मल पंप आदि कृषि यंत्र शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना राज्य के किसानों को सबल बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। विभाग के द्वारा महिलाओं को ट्रैक्टर का प्रशिक्षण दिया गया है। जब से उन्होंने मंत्री पद संभाला है, किसान इस योजना को शुरू करने की मांग कर रहे थे। आज इसकी शुरुआत कर दी गई है। इस योजना के तहत बड़े ट्रैक्टर के लिए सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत, जबकि मिनी ट्रैक्टर के लिए वि...