हापुड़, मई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा रजवाहे में रविवार की सुबह खेत पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा किसान गिर गया। ट्रैक्टर से दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा निवासी 32 वर्षीय रिंकू किसान था। परिवार में माता पिता, एक भाई, दो बहन, दो बच्चे और पत्नी है। रिंकू खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार की सुबह खेत पर ट्रैक्टर लेकर निकला। जैसे ही गांव सिखेड़ा के रजवाहे के पास पहुंचा तो पुलिया टूटी होने के कारण ट्रैक्टर लेकर रजवाहे में गिर गया। जिससे उसकी दबने से मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़...