शामली, सितम्बर 14 -- शामली। भाकियू पदाधिकारियों ने थाना आदर्शमंडी पुलिस पर किसानों का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होने पुलिस का घेराव करते हुए गंभीर आरोप लगाए है। कई मामलों में पुलिस पर कार्यवाही न करने और किसानों से ट्रेक्टर लूट के मुकदमे को चोरी में दर्ज करने का आरोप लगाया है। भाकियू पदाधिकारियों के बीच पहुंचे एएसपी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। शनिवार को भाकियू के दर्जनों पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान, जिलाध्यक्ष सांता प्रधान के नेतृत्व मंे थाना आदर्शमंडी पहुंचे, जहां उन्होने पुलिस पर किसानों का उत्पीडन किए जाने और उनकी कोई सुनवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए दरा बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होने पुलिस का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप लगाए। ध...