बेगुसराय, फरवरी 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि।केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए 45 महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों का दायित्व हो जाता है कि प्रधानमंत्री का ट्रैक्टर रैली से स्वागत करें। प्रधानमंत्री ने बेगूसराय की चिर प्रतिक्षित अभिलाषा बरौनी खाद कारखाना चलाकर किया। ये बात शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक विवाह भवन में कार्यक्रम में बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक में प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार व जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह ने कहीं। प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन पर जिले भर के 500 किसान ट्रैक्टर के साथ रैली करेंगे जो भगवा रंग के गमछा में होंगे। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संपर्क करें। मौके पर केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी द...