चतरा, अप्रैल 30 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के बोड़ामोड गांव में सोमवार की रात एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस मारपीट में कमलेश यादव, उसकी पत्नी कमला देवी और बेटी रितिका कुमारी घायल हैं। मारपीट में गंभीर रूप से घायल कमलेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कमलेश यादव की पत्नी कमला देवी ने हंटरगंज थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने पति और बेटी के साथ घर में थी। इसी दौरान गांव के सुबोध साव, श्याम साव, कालीचरण साव, सोनू यादव, सुनील यादव और अमरजीत यादव लाठी डंडा और टांगी से लैस होकर आए और उसके घर में घुस गये। इसके बाद कमलेश यादव को ट्रैक्टर को रोड पर लगाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान टांगी से कमलेश यादव पर प्रहार कर उसे गं...