शामली, नवम्बर 8 -- चौसाना। शामली शामला मे बीती रात्रि आंगन मे खडे टैक्टर मे अचानक से आग लग गई। आग को लगता देख शोर शराबा हुआ तो परिजनो ने मिलकर आग को किसी तरह से बुझाया। तब तक टैक्टर जल चुका था। पीडित ने पुलिस को शिकायत करते हुये गाव के ही तीन लोगो के खिलाफ शराब पीकर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गाव शामली शामला मे शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब ग्यारह बजे राजबीर किसी काम से शहर जाने के लिये उठा और आगंन मे आया तो देखा कि टैैक्टर मे आग लगी है और टैक्टर धू-धूकर जल रहा था। शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए और समर्सिबल पम्प से आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझती तब तक टैक्टर जल गया था। पीडित पक्ष के मोहित पुत्र ब्रजपाल का आरोप है कि गांव के तीन लोग रात्रि मे टैक्टर के स्थान से ...