मिर्जापुर, जून 22 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेवर गांव में मूंग की फसल की सफाई के दौरान ट्रैक्टर में लगे पंखे की चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मड़िहान के पटेवर गांव के 75 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह शिक्षक थे। वह सेवानिवृत्त हो चुके थे। रविवार की सुबह घर के पास मूंग की फसल की सफाई का कार्य चल रहा था। सूर्यप्रताप ट्रैक्टर में लगे पंखे से मूंग की फसल की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान वह पंखे के नजदीक आ गए। जिससे उनके सिर में पंखा छू गया और वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने जख्मी सूर्यप्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वाराणसी के ...