अमरोहा, अगस्त 5 -- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स सोमवार को बाढ़ से पूर्व तैयारियों की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए खादर क्षेत्र के गांवों में पहुंचीं। उन्होंने नाव में बैठकर रामगंगा पोषक नहर पार की। इसके बाद ट्रैक्टर में बैठकर दारानगर गांव पहुंची व जमीनी हकीकत को परखते हुए ग्रामीणों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी की व तटबंधों की सुदृढ़ता, जल निकासी व्यवस्था, राहत शिविरों की संभावित व्यवस्था, नावों की उपलब्धता, मेडिकल टीम, आवश्यक दवाओं एवं एंटी वेनम की उपलब्धता, पशुपालन व्यवस्था एवं खाद्य सामग्री के भंडारण आदि की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उनसे समस्याओं एवं जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग ...