मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के देवपुरा पटखौली गांव के पास ट्रैक्टर व पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक जख्मी हो गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव निवासी 45 वर्षीय मंगला प्रसाद ट्रैक्टर पर ईंट लादकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही देवपुरा पटखौली गांव के सामने पहुंचे। तभी पीछे से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में टकरा गई। हादसे में पिकअप चालक मध्यप्रदेश रीवां के मुकुलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र कुमार दुबे जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...