मिर्जापुर, मई 20 -- जमालपुर। थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे के पास रविवार की रात नौ बजे सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली में टेम्पो की टक्कर से तीन लोग जख्मी हो गए। टेम्पो सवार घायल चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चनरखा गांव निवासी धीरज कुमार (28), अमन कुमार (8) व राजकुमार 45 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल धीरज गांव से टेम्पो में सवार होकर अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने के लिए अदलहाट थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव गए थे। तिलक चढ़ाकर वापस घर लौट रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...