मऊ, सितम्बर 24 -- इंदारा। कोपागंज थाना अंतर्गत के अदरी एसबीआई बैंक के समीप सोमवार रात नौ बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आस-पास के लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची अदरी पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली सहित कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। बलिया जनपद के भीमपुरा थाना के इब्राहिमपट्टी निवासी 32 वर्षीय दिवाकर पुत्र रामचंद्र, 35 वर्षीय मधु सिंह पत्नी अप्पू सिंह सहित दो अन्य लोग कार में सवार होकर मऊ से बाजार करके घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में अदरी एसबीआई बैंक के पास पहुंचे थे कि अदरी के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर ई-रिक्शा को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही कार की जोरदार टक्कर हो गई। ट...