सीतापुर, नवम्बर 30 -- महोली,संवाददाता। महोली में बिना रिफ्लेक्टर लगाए जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर- ट्रॉली में दो बाइक घुस गई। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले के मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक-सवार पिता-पुत्र घायल हो गये। हादसे के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के समय बाइक सवारों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इमलिया सुल्तानपुर के जगना निवासी अवधेश (45) अपने साले बीबीपुर के अजय (20) के साथ शनिवार को महोली में रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में बाइक से जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर अवधेश के भाई गगांराम व उनका बेटा सुमित था। वह चौवा बेगमपुर पहुंचे भी तभी आगे चल रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली न दिखाई देने से उससे टकराकर गंभीर रूप से टकरा गए। टक्कर से दोनों बाइक सवार गिर पड...