अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के बेलउवा बरियारपुर गांव में ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान बेहोश होकर गिरी महिला की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक समेत तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बेलउवा बरियारपुर में हृदय नारायण व उसके पटीदारों के बीच जमीन के लिए आए दिन विवाद होता रहता था और यही विवाद महिला की मौत का कारण बन गया। शनिवार रात गांव निवासी हृदय नारायण व शैलेन्द्र यादव के बीच ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए विवाद हो गया था। विवाद के दौरान बीच बचाव करने आई हृदय नारायण की पत्नी ऊषा देवी धक्का मुक्की लगने से जमीन पर सर के बल गिर कर बेहोश हो गईं। सूचना पर ...