कानपुर, जून 25 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसवल रावत गांव के रहने वाले किसान ने अमौली रूरा के रहने वाले ट्रैक्टर मालिक व चालक पर धोखाधडी कर 541 बोरी आलू हड़पने का आरोप लगाकर रूरा पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। रसवल रावत गांव के रहने वाले विपिन दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमौली गांव के रहने वाले ट्रैक्टर मालिक मोनू मिश्रा से उसने 1705 पैकेट आलू 9 मार्च 2025 को भटौली रूरा स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए भेजा था। आलू रखे जाने की रसीद मांगने पर मोनू के टालमटोल करने पर उसने रूरा पहुंचकर 20 अप्रैल 2025 को जानकारी की तो कोल्ड स्टोरेज में 1164 बोरी ही आलू कोल्ड स्टोरेज में रखे जाने की बात सामने आई। इस पर दूसरे दिन मोनू के घर जाकर जमा पर्ची मांगी तो उसने प...