देवघर, फरवरी 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना में बुधवार को एक ट्रैक्टर चालक एवं मलिक पर बालू अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने का मामला दर्ज डीएमओ द्वारा कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पिछले दिनों रिखिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरासनी जोरिया के पास छापेमारी कर अवैध बालू लगा एक ट्रैक्टर को जब्त किया था । उस ट्रैक्टर में पंजीयन संख्या अंकित नहीं था। लेकिन चेचिस नंबर अंकित था । जिसके माध्यम से पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के बारे में पता लगाया गया। इसके पश्चात जिला खनन पदाधिकारी के आवेदन पर ट्रैक्टर चालक एवं मलिक पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...