सहारनपुर, जून 18 -- बेहट। क्षेत्र में अवैध खनन व खनिज के अवैध एवं ओवरलोड परिवहन, विद्युत निगम, बकाया गन्ना भुगतान सहित कई समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को किसान मजदूर संगठन व भारतीय किसान यूनियन डब्ल्यूएफ के कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वाधान में ट्रैक्टर मार्च निकाल कर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह, मंडल प्रवक्ता श्यामबीर राणा, जिला उपाध्यक्ष सुबोध राणा, मोंटू, युवा इकाई के जिला अध्यक्ष प्रिंस राणाा आदि ने चेकिंग के नाम पर विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर अवैध वसूली और किसानों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। हिंडन नदी को पुनर्जीवित किए जाने, पेयजलापूर्ति के ग्राम पंचायतों में तोड़ी गई सीसी सड़कों की मरम्मत कराए जाने, आम व अन्य प्रति...