गंगापार, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री के सौदे में युवक ने दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सुल्तानपुर खास निवासी रिजवान खान ने बताया कि उन्होंने 3.05 लाख रुपये में ट्रैक्टर का सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने आरटीजीएस और यूपीआई के माध्यम से 2.40 लाख रुपये का भुगतान किया था, जिसके बाद उन्हें ट्रैक्टर सौंप भी दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार बाद में ट्रैक्टर के नामांतरण के लिए उनसे 20 हजार रुपये और ले लिए गए। काफी समय बीतने के बाद भी न तो ट्रैक्टर ट्रांसफर हुआ और न ही पैसे वापस किए गए। इसके बाद पीड़ित ने मऊआइमा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...