संभल, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के लौहरपुरा गांव निवासी दरियाव सिंह (60) पुत्र छन्नू सिंह अपने दामाद सुरेश, निवासी गांव सैमला (थाना गुन्नौर), के साथ बाइक से लौट रहे थे। करीब 11 बजे लुहामई गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान रेत-बदरपुर से लदा ट्रैक्टर का पहिया दरियाव सिंह के सिर से निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहु...