अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव शादीपुर का एक युवक रविवार को बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। गांव भूरगढ़ी के समीप ट्रैक्टर के टक्कर मारने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 28 वर्षीय देवेंद्र सिंह उर्फ देवू पुत्र सुरेश कुमार रविवार की सुबह किसी काम से बाइक से ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह भूरगढ़ी गांव के समीप पहुंचा घना कोहरा होने के चलते ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गई। जिससे युवक के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आई। जैसे ही परिजनों को युवक के एक्सीडेंट के विषय में जानकारी हुई थी, परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए थे और घायल को उपचार हेतु जेवर ले गए थे। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार की देर रात युवक की मौत ह...