औरंगाबाद, जून 13 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई, बिजोई मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा जमशेद निवासी मालती देवी, उनके बेटे श्रवण कुमार और बेटी पूनम कुमारी के रूप में हुई। पूनम ने बताया कि वे बैंक से आधार लिंक करवाकर लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...