अलीगढ़, जुलाई 2 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी के निकटवर्ती गांव शाहनगर सौरोला निवासी दो बाइक सवार युवको को मंगलवार देर शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, एक की मौत, गंभीर रूप से घायल को किया नोएडा रेफर। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मूलचंद शर्मा (28 वर्ष) के पिताजी स्व० सुरेश चंद शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि थी व इस मौके पर घर पर हवन, यज्ञ इत्यादि का आयोजन किया गया एवं मंगलवार देर शाम को मूलचंद शर्मा व पड़ोसी चन्द्रवीर सिंह पुत्र रामवीर सिंह पंवार निवासीगण शाहनगर सौरोला दोनों बाइक पर सवार होकर पलवल की ओर यमुना नदी में हवन, यज्ञ की सामग्री इत्यादि को विसर्जन के लिए जा रहे थे कि यमुना पुल से पहले टप्पल क्षेत्र के गांव पीपली के निकट करीब आठ बजे किसी ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो ...