औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के देव-मदनपुर रोड स्थित झिकटिया मोड़ पर शुक्रवार की शाम बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसआई सुरेंद्र कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नीमा आंजन पंचायत के चांद बिगहा निवासी बिगन भुइयां के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद रिकियासन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि प्रमोद किसी काम से मदनपुर बाजार आया था और घर लौटते समय झिकटिया मोड़ पर ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने...