बिजनौर, दिसम्बर 20 -- शुक्रवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सचिन पुत्र जोगिंदर 27 वर्ष और छोटा भाई मनोज 24 वर्ष निवासी गंधौर अपने घर से उलेढ़ा जा रहे थे। जैसे ही वह मुढाल रोड पर पहुंचे उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक सचिन की मौके पर मौत हो गई व उसका छोटा भाई मनोज घायल हो गया। घटना की सूचना हीमपुर दीपा पुलिस को दी गई। तब मृतक सचिन को पीएम के लिए बिजनौर भेजा गया, जबकि छोटे भाई मनोज का इलाज जलीलपुर ब्लॉक स्थित निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। सचिन की दो वर्ष पूर्व चांदनी से शादी हुई थी जिसके एक वर्ष की पुत्री है। सचिन अपने तीन भाई-बहनों में बड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी चांदनी, भाई मनोज व छोटी बहन शिवानी तथा प...