दुमका, जनवरी 16 -- जामा,प्रतिनिधि। दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित लगला चौक के समीप बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगला चौक के पास ट्रैक्टर जैसे ही मुड़ा, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जामा थाना को दी। सूचना मिलते ही जामा थाना के एसआई संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक राजेश मांझी (26) को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉल...