सासाराम, मई 16 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। कोचस प्रखंड के कुछिला क्षेत्र में गुरूवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा कठौड़ा पुल के पास गुरुवार की देर रात्रि हुई थी। मृतकों में एक युवक की पहचान विकास चौहान (23 वर्ष), पिता बेचन चौहान निवासी गांव नौवां कोचस के रूप में हुई है। दूसरे युवक की पहचान नंदू कुमार चौहान गांव कोनहरा (कैमूर) गांव निवासी के रूप में की गई है। कुछिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बाइक से कोंहरा से अर्मेसी डिहरा गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने ...