एटा, जुलाई 5 -- ट्रैक्टर पीछे करते समय हैरोहल की चपेट में आकर बालक की मौत हो गई। घरवालों ने रंजिश में बालक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार बालक की हादसे में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना जैथरा के गांव नगला नानकार निवासी सुशांत (03) पुत्र पुष्पेंद्र सिंह शनिवार सुबह दस बजे घर के बाहर जा रहा था। बताया जा रहा है कि गांव के ही किसान ट्रैक्टर खेत से लेकर आ रहे थे। मोड़ पर ट्रैक्टर पीछे करने लगे। गली में पीछे से बालक सुशांत आ रहा था। इसी समय ट्रैक्टर पीछे करते समय हैरोहल की चपेट में आ गया। बालक सिर में हल लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक को चोट लगते देख ट्रैक्टर चालक ही मासूम को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा। जानकारी पर परिवारीजन भी पहुंच गए। घरवालें बालक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहु...