मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मीनापुर (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी के समीप शिवहर एसएच पर शुक्रवार की शाम ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और मालवाहक पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप पर सवार एक मासूम बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एसकेएमसीएच भिजवाया। पिकअप सवार सभी समस्तीपुर जिले के सेउरा स्थान से मेला देखकर लौट रहे थे। मृतकों में हरका मानशाही निवासी बिन्दा सहनी (65), बंधू सहनी (55), पुरैनिया निवासी चंदेश्वर सहनी (55) और विगन सहनी की छह वर्षीया पुत्री ब्यूटी कुमार शामिल है। घायलों में राजा सहनी की पत्नी प्रमिला देवी, महदोईया निवासी रामबलि सहनी क...