वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। सिगरा निवासी ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबारी रोहित चौरसिया उर्फ विष्णु चौरसिया से पांच लाख रुपये की रंगदारी का मामला सामने आया है। सिगरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। रोहित चौरसिया उर्फ विष्णु चौरसिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम अजय बताया और सोमवार तक 5 लाख रुपये देने को कहा। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...