चतरा, सितम्बर 19 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर बालू लदे ट्रैक्टर को पलट कर दो चौकीदारों को घायल करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुटीकेवाल कला गांव के सोनू यादव है। सोनू यादव को हंटरगंज पुलिस ने गोसाईडीह गांव के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सोनू यादव के द्वारा मंगलवार को खूंटीकेवाल के घर्री नदी में अवैध बालू उठाव के विरुद्ध कार्रवाई करने गए छापामारी दल में शामिल दो चौकीदारों को ट्रैक्टर का ट्रॉली पलट कर घायल कर दिया गया था। घटना को अंजाम देकर सोनू यादव फरार हो गया था। मालूम हो कि मंगलवार को सीओ ऋतिक कुमार के नेतृत्व में खुटीकेवाल के घर्री नदी में अवैध बाल उठाव के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान सोनू यादव के द्वारा अपने ट्रैक्टर से अवैध बालू उठाव करते पकड़ा गया था। इसके...