बरेली, अक्टूबर 17 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों गन्ना की बुआई करने खेत जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर पलट गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है। घटने के बाद किसान के घर में कोहराम मच गया। गांव सतुईया पट्टी निवासी नंदप्रकाश (55) पुत्र खेमराज वर्तमान में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भिटौरा पुलिया के नजदीक रहते हैं। गुरुवार को नंदप्रकाश अपने पुत्र सुमित पाल (22) के साथ गन्ने की बुआई करने के लिए सुबह आठ बजे ट्रैक्टर से सतुईया पट्टी अपने खेत पर जा रहे थे। जंगल में रास्ता संकरा होने के कारण ट्रैक्टर खाई में पलट गया। जिसमें दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जंगल में होने के कारण घंटों तक घटना की जानकारी ही घर के लोगों को नहीं हुई। दोपहर में धर्मपाल गन्ना छील कर खा...