रामपुर, नवम्बर 21 -- खेत जोत रहा नाबालिग चालक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां से गंभीर अवस्था में उसे रेफर कर दिया गया। हादसा गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पशुपुरा का है। गांव निवासी रूपसिंह का 17 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। देर शाम पांच बजे जुताई करने के बाद किशोर ट्रैक्टर को चकरोट पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और किशोर उसके नीचे दब गया। ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर को हटाकर नीचे दबे किशोर को बाहर निकाला और आनन फानन में एंबुलेंस से किशोर को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन बेहतर इलाज के लिए बरेली ले गए। घायल किशोर के चाचा रिकेश सिंह ने बता...