सोनभद्र, अक्टूबर 17 -- करमा,(सोनभद्र) हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के करकी-शाहगंज पर स्थित विन्ध्यवासिनी इंटर कालेज पांपी के समीप गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। ट्रैक्टर-ट्राली से श्रमिक पसही ट्रांसमिशन से झकाही सोलर प्लांट तक 132 केवी का काम करके वापस पसही आ रहे थे। इसी बीच विन्ध्यवासिनी इंटर कालेज पांपी के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर का चारो चक्का ऊपर हो गया, जिससे ट्राली में बैठै 35 वर्षीय शोनपाल पुत्र घुरई पाल, निवासी गांव ददऊ, थाना सेरामऊ द...