फतेहपुर, नवम्बर 29 -- हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के बजरंगापुर गांव में शनिवार सुबह धान लदी ट्रैक्टर ट्राली एक खंभे से टकरा कर पलट गई। ट्राली में सवार तीन पल्लेदार उसके नीचे दबने से घायल हो गए। तीनों को ग्रामीणों ने हुसैनगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बजरंगा पुर गांव निवासी 27 वर्षीय हरिओम अपने साथी 34 वर्षीय लालबाबू और 38 वर्षीय दीनदयाल के साथ एक व्यापारी के लिये पल्लेदारी का काम करता था। शनिवार को गांव में ही व्यापारी ने धान खरीदा था। ट्रैक्टर ट्राली में धान की बोरियों लादकर तीनों ट्राली में ही बैठ गए थे। ट्रैक्टर जैसे ही आगे बढ़ा तो अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा कर खेत में पलट गया। जिसमें उक्त तीनों पल्लेदार दब गए। एंबुलेंस की मदद से तीनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जह...