पूर्णिया, जुलाई 19 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर से कचहरी बलुआ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर जर्जर हालत और भारी जलजमाव के कारण मक्का से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया, जबकि ट्रॉली में भरे सारे मक्का के बोरे पानी और कीचड़ में फैल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 4 बजे रानीगंज से मक्का लेकर ट्रैक्टर गुलाबबाग की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन टीवीएस और होंडा शोरूम के सामने पहुंचा, सड़क पर बने गहरे गड्ढे और पानी के भराव के कारण चालक को रास्ता समझ नहीं आया और ट्रैक्टर वहीं पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोगों ने बताया कि मसुरिया पूर्व गांव से केनगर तक की सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। भारी बारिश के कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर पानी जमा रहता ह...