गढ़वा, अप्रैल 19 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के पास राजघाटी में शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से गंभीर रूप से जख्मी ड्राइवर अशोक बैठा की मौत हो गई। गंभीर स्थिति में उसे भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत पर परिजनों ने ससमय इलाज नहीं होने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास घटी थी। अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उनका ससमय इलाज नहीं हो पाया। उक्त कारण उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा कि घटना के बाद ही स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने गंभ...