मथुरा, जनवरी 30 -- थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत गांव भमरौला के समीप सोमवार को ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से घायल चालक की उपचार के दौरान बुधवार को दिल्ली में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गांव नूरपुर, बाजना निवासी महेन्द्र (23) सोमवार को अपने ट्रैक्टर से गांव वापस जा रहा था। मानागढ़ी रोड़ पर गांव भमरौला के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर पलटने की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकालने का प्रयास किया। जेसीबी मंगाकर उसकी मदद से ट्रैक्टर सीधाकर चालक को निकाल उपचार को कस्बा बाजना स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दे उसे अलीगढ़ के निजी ...