गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- मोदीनगर,संवाददाता। निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव सौंदा में सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ग्राम प्रधान के पति की मौत हो गई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है। गांव सौंदा निवासी रजनीश त्यागी किसान थे। उनके परिवार में पत्नी पूनम त्यागी और दो पुत्र हैं। उनकी पत्नी पूनम त्यागी गांव सौंदा की ग्राम प्रधान हैं। रजनीश त्यागी सोमवार सुबह ब्रजेश के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत में जा रहे थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और गड्डे में जाकर पलट गया। रजनीश त्यागी उसके नीचे दब गए। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे से रजनीश त्यागी और ब्रजेश को निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने रजनीश त्...