बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। कादरचौक क्षेत्र के गांव कादरबाड़ी में ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत के बाद बड़े भाई की तहरीर पर तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया। किसान के परिवार के लोगों ने आरोपियों पर फायरिंग कर खेत से दौड़ाने का आरोप लगाया था। दौड़ाने की वजह से ट्रैक्टर पलटने से हुई से मौत हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तालश में जुटी हुई है। कादरचौक थाना क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव की गंगा कटरी में शुक्रवार रात किसान सादर सेन 24 वर्ष अपने भाइयों सलीम और नसीम के साथ गेहूं की बुवाई के लिए खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही चनम, सनिफ और अजमल वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से घबराए सादर सेन ट्रैक्टर लेकर खेत से निकालने लगे, जबकि उनके दोनों भाई पैदल भाग गए। भागते समय ट्रै...