साहिबगंज, जनवरी 28 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला पंचायत के बांसकोला गांव के पास सोमवार की देर रात एक ट्रेक्टर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। हादसे मृत ताला बाबू हेम्ब्रम (15) मिर्जा संथाली गांव का रहने वाला था। मृतक के पिता विश्वा हेम्ब्रम ने बताया कि उसका बेटा सोमवार की रात अपने तीन साथियों के साथ ट्रेक्टर पर पुआल लोड कर लोहर बेड़ा गांव पहुंचा कर लौट रहा था। तभी अचानक बासकोला गांव के समीप ट्रैक्टर चालक संतुलन खोकर एक पुलिया के नीचे जा गिरा। हादसे में मौके पर ही उसके बेटे की मौत हो गई। घटना में चालक सहित दो अन्य लोग किसी तरह ट्रेक्टर से कुद कर जान बचाने में कामयाब रहे। घटना की सुचना मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव को मिलने पर एसआई अमेरिका राम को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की ...