इंदौर, जून 26 -- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर में थे, जहां एकबार फिर उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। वैसे तो वे यहां पर भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में आयोजित हितग्राहियों के साथ संवाद में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन यहां बड़े-बड़े खेत और ट्रैक्टर व खेती-किसानी से जुड़ी अन्य मशीनें देखते ही उनके अंदर का किसान बाहर आ गया और वे खुद को ट्रैक्टर चलाने से नहीं रोक पाए। इस दौरान उन्होंने खेत में सोयाबीन की बुआई भी की। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ कृषि मंत्री नहीं हैं, बल्कि एक किसान भी हैं और खेती उनकी हर सांस में बसी है। ट्रैक्टर चलाते हुए अपना एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि आज इंदौर स्थित ICAR- राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में स्वयं ट्रैक्टर चलाकर सोयाबीन की बुआई की...