सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- ट्रैक्टर बुग्गी से गन्ना ले गन्ना तोल केंद्र पर जा रहे एक किसान के ट्रैक्टर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर एआरटीओ ने किसान का पांच हजार रुपए का चालान काट दिया। किसान को एक दिन बाद मामले की जानकारी हुई तो किसानों ने इकट्ठा हो ब्लाक चौराहा पर एआरटीओ के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने किसानों को समझा बुझाकर कर शांत किया। तीस नवंबर को फतेहपुर कला निवासी परमिल अपनी ट्रैक्टर बुग्गी में गन्ना लेकर खजूरवाला स्थित शुगर मिल के गन्ना तोल केंद्र जा रहा था। जैसे ही वह स्टेट हाईवे पर पहुंचा तो सामने से आए परिवहन विभाग के एक एआरटीओ ने उसके ट्रैक्टर की नंबर प्लेट स्कैन की ओर बिना कुछ कहे चले गए। अगले दिन शाम के समय उसके मोबाइल नंबर पर चालान काटे जाने का मैसेज आया तो उ...